कोरबा/कोरबा में नगर सेनानी विभाग द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह के पहले दिन विभागीय कर्मियों ने रैली निकालकर आग को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पानी के रास्ते गोला बारूद ले जाते वक्त हुए अग्निकांड में शहीद हुए फायर कर्मियों की याद में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है।
बताया जाता है कि 14 अप्रैल 1944 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पानी जहाज के माध्यम से गोला बारूद को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा रहे थे । इसी दौरान आग लग गई आग पर काबू पाने के लिए मुंबई दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर इस घटना में 66 कर्मचारी शहीद हो गए तब 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा सप्ताह मना कर उन्हें याद किया जाता है।