जी.पी.एम

उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश में गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

 

3 प्रकरण में कुल 22.40 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक,कार एवं टाटा सुमो सहित करीब 4 करोड़ 67 लाख 77 हजार रुपये का सामान जप्त

कुल 9 आरोपी गिरफ्तार

नारकोटिक्स सेल का गठन से मिली बड़ी सफलता

जी.पी.एम/ पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही त्रिलोक बंसल द्वारा जिले में नारकोटिक सेल का गठन कर नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों पर नजर रखने तथा गांजा तस्करों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही अर्चना झा के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम गठित कर अपराध पतासाजी में लगाया गया।


टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजा बिक्री खरीदी का व्यवसाय करने वाले लोगों का पतासाजी किया गया इसी दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उषाढ निवासी गिरीश यादव तथा भाद मध्यप्रदेश वर्तमान निवासी कुदरी थाना पेंड्रा के द्वारा उड़ीसा राज्य से काफी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लाकर छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश राज्य में तस्करी करते हैं, सूचना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी अशोक वाटेगावकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक युवराज तिवारी, थाना प्रभारी पेंड्रा उप निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी, थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक अनिल अग्रवाल एवं साइबर सेल के सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, दुर्गेश राठौर के साथ टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी में लगाया गया ।टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर आरोपियों की पतासाजी की गई कार्यवाही के दौरान 12 चक्का ट्रक क्रमांक OD 19 K 2300 में बिलासपुर की ओर से आरोपी चालक फिरोज खान पिता नूर खान निवासी राउरकेला उड़ीसा एवं गिरीश यादव पिता रंजीत यादव उषाढ थाना मरवाही के द्वारा गांजा परिवहन करते लाया जा रहा था। जिसे कारीआम आरटीओ बैरियर के पास रोककर पूछताछ किया गया तथा वाहन की विधि व तलाशी ली गई वाहन में सीमेंट डस्ट भरा होना दिखाई दिया जिसे हटाने पर अंदर अलग-अलग बोरियों में मादक पदार्थ गांजा भरा होना पाया गया आरोपियों के पास रिंग घटना में प्रयुक्त वाहन एवं उसमें भरे 20 क्विंटल 30 किलोग्राम गांजा भरा होना पाया गया जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ 16 लाख जिसे जप्त कर 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं ।
इसी प्रकार थाना पेंड्रा के अपराध क्रमांक 168/2022 धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपी दौलत केंवट पिता कुल्लू केवट 41 वर्ष निवासी भाद थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश को ग्राम कुदरी बस स्टैंड के पास मेन रोड में सफेद रंग की होंडा कार क्रमांक CG-10-BE- 0258 में मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करते हुए पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 2 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा कीमत 40 लाख एवं वाहन कीमत 5 लाख एवं एक नग मोबाइल 5000 सहित कुल 45 लाख 5 हजार का सामान जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार थाना मरवाही के अपराध क्रमांक 111/2022 धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के के मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामकुमार पटेल पिता चैतराम पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी कोनारगढ थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा एवं शंकर चौहान, लखन कश्यप, शिव कैलाश साहू,विशाल गोयल, बबलू कुमार साहू को वाहन क्रमांक CG- 10-AG-7450 में अवैध रूप से गांजा तस्करी करते हुए दांनीकुड़ी के मुंगरदा तिहार में घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया तो वाहन में 10 किलो गांजा सीट के नीचे छिपाकर रखना पाया गया उक्त गांजा को कोटमी सकोला की ओर बिक्री करने ले जाने बताएं। आरोपियों के पास से वाहन टाटा सुमो कीमत 4.50 लाख,06 नग मोबाइल कीमत 22 हजार,10 किलोग्राम गांजा कीमत करीब 2 लाख जप्त कर कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के नेतृत्व में मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक ही दिन में अलग-अलग कुल 3 प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 4 करोड 67 लाख 77 हजार के गांजा एवं वाहन तथा मोबाइल जप्त कर तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई है ,जो अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक युवराज तिवारी, थाना प्रभारी पेंड्रा उप निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी ,थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक अनिल अग्रवाल एवं साइबर सेल के सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, दुर्गेश राठोर,प्रधान आरक्षक घनश्याम आडील, आरक्षक राजेश वर्मा,चौपाल कश्यप,रामलाल खुराना,संजय रात्रे, महेंद्र परस्ते,कौशलेंद्र बघेल, रामकृष्ण मिश्रा,अवधेश दिनकर, प्रमोद खलखो एवं थाना मरवाही के उप निरीक्षक बाबूलाल कोसरिया,सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पावले,आरक्षक योगेश्वर मैत्री, संतोष परस्ते,रमणीक जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button