कोरबा / पंडित जवाहरलाल नेहरु उत्कर्ष योजना अंतर्गत शाला – छात्रावास संचालन के लिए इच्छुक शैक्षणिक संस्थाओं से रुचि की अभिव्यक्ति अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्थाएं आवेदन 30 जून 2022 दोपहर 3:00 बजे तक व्यक्तिगत या पंजीकृत डाक से कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इंद्रावती भवन अटल नगर नया रायपुर में जमा कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया की प्रदेश में अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के ग्रामीण प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, नई सोच के साथ बेहतर कैरियर चयन का अवसर प्रदान करने, प्रतिस्पर्धी बनाने तथा बहुमुखी व्यक्त्वि विकास के लिए अवसर प्रदान करने के पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना संचालित है। योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त प्रतिष्टित आवासीय शालाओं (शाला एवं छात्रावास आदि एक ही परिसर में स्थित हो) में से विद्यालयों का चयन किया जाना है। चयनित विद्यालयों में विभाग द्वारा चयनित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 6वीं के अधिकतम 200 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया जायेगा। विभाग द्वारा शालाओं में प्रवेशित विद्यार्थियों का समस्त शुल्क योजना नियम अनुसार किया जायेगा। योजना नियमावली विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है, जहाँ से डाउनलोड कर अवलोकन किया जा सकता है। ऐसी इच्छुक संस्थाएं जो योजना नियम के प्रावधानों के अनुसार पात्रता रखती है, उनसे रूचि की अभिव्यक्ति अंतर्गत प्रस्ताव आमंत्रित है। इस हेतु आवेदन शुल्क एक हजार रुपए है जो डिमांड ड्राफ्ट के रूप में रुचि की अभिव्यक्ति के प्रस्ताव के साथ जमा करना होगा। संस्था निर्धारित आवेदन पत्र में अपना प्रस्ताव समस्त जानकारी के साथ बुक बाईडिंग कराकर 30 जून तक जमा कर सकते है। समयावधि पश्चात् प्राप्त आवदेन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।