मुंबई

कल्याण मित्र जैन महासंघ मीरा भायंदर द्वारा आयोजित कल्याण मित्र जैन क्रिकेट टूर्नामेंट “कल्याण मित्र कप 2022”

कल्याण मित्र जैन महासंघ मीरा भायंदर द्वारा आयोजित
कल्याण मित्र जैन क्रिकेट टूर्नामेंट “कल्याण मित्र कप 2022”

मीरा भायंदर के सम्पूर्ण जैन समाज के युवा के लिए पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें जैन समाज की 16 टीमो में 176 प्लेयर्स ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष गौरवजी पोरवाल एवम नगरसेवक सुरेशजी खंडेलवाल ने किया।

कार्यक्रम शुभारंभ महामंत्री नवकार व राष्ट्रीय गीत से किया गया टीशर्ट के मुख्य लाभार्थी गौरव पोरवाल, सह लाभार्थी AAO MART , TOSS KE BOSS का लाभ राजेन्द्र पोरवाल ने लिया मीरा भायंदर की प्रथम आमदार श्रीमती गीताजी जैन ने अपनी उपस्थिति रखी साथ मे जल्द ही कल्याण मित्र कप जैन समाज की महिला वर्ग के लिए कराने की घोषणा की।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व आमदार नरेन्द्र मेहता,
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रविजी व्यास , नगरसेवक पंकजजी पांडे(दरोगाजी) , नगरसेवक ध्रुवकिशोरजी पाटिल, नगर सेविका श्रीमती सुनीता जैन, भारतीय जनता पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रीनाजी मेहता,नाकोडा दरबार के संस्थापक मनोजभाई शोभावत, नाकोड़ा तीर्थ के ट्रस्टी सुरेशजी शाह, समाज सेवा सैदव अग्रणी रहने वाले मोहन भाई राजमल सिसोदिया,आगम निगम के प्रधान संपादक गजराज मेहता, भैरव ग्रुप,रवि बी जैन, रवि के जैन ,ईश्वर भाई, चेतन भाई अन्य गणमान्य सदस्यो ने अपनी उपस्थिति दी.
“बूम बूम क्रिकेट क्लब” विजेता रहा व “पाटन वोरिर्स” उप विजेता बना और तीसरे स्थान पर “मेहता समेंशर्स” रहा।
और सभी 16 टीम का अच्छा सहयोग रहा है और सभी कार्यकर्ताओं ने तन मन धन और अच्छा सहयोग करके पूरे कल्याण मित्र कप को सफल बनाया।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button