पसान: हिंदु धर्म रक्षण सेना पसान के पद अधिकारी कार्यकर्ताओ ने हनुमान जयंती मनाने के लिए बैठक ली जिसमें पसान के सम्मानीय नागरिक बद्री प्रसाद पटेल के सानिध्य में हनुमान जयंती को धूम धाम से मनाया जाएगा पसान बाजार पारा हनुमान मंदिर में सुबह आरती के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा उसके पश्चात साम 5 बजे से पसान नगर भ्रमण हेतु भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी हिंदु धर्म रक्षण सेना पसान के अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि बाजार पारा हनुमान मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है हर वर्ष हनुमान जयंती यहां धूम धाम से मनाया जाता है और सुबह आरती पूजा के बाद विशाल भंडारा भी अयोजित किया जाता है और समस्त पसान के ग्रामीण भव्य शोभा यात्रा निकाल कर मनाते हैं।
बैठक में उपास्थित बद्री प्रसाद पटेल, अरविंद दुवे , राजकुमार पाण्डेय (राजा) संतोष गुप्ता, मुकेश साहू, आकाश अग्रवाल, गौरव गुप्ता संतोष साहू, दुर्गेश रजक, प्रवीण जाखड़, मिंटू रजक, राजेश रजक, कैलाश तिग्गा, पिंकू महेश्वरी, नवीन अग्रवाल , गोविंद विश्वास, एवम अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे
पसान से हिमांशु पाण्डेय की खबर