रायपुर, 2 जनवरी(ट्रैक सिटी न्यूज़) 3 जनवरी को साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित जन अधिकार महारैली कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग शामिल होंगे. इस दौरान आश्रम तिराहा से एनआईटी, टाटीबंध से एम्स एवं गोल चौक से साइंस कॉलेज का मार्ग आम यातायात के लिए बाधित रहेगा.
उक्त जन अधिकार महारैली कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस ने डायवर्सन प्लान बनाया है. जिनमें निम्नलिखित मार्गों पर सामान्य यातायात का आवागमन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगा –
- आश्रम तिराहा से एनआईटी की ओर.
- टाटीबंध चौक से एम्स की ओर.
- शहीद युगल किशोर मार्ग गोल चौक रोहिणी पुरम से साइंस कॉलेज की ओर.
उपरोक्त मार्गों से होकर आवागमन करने वाले आम वाहन चालक जन अधिकार महारैली कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधाओं से बचने के लिए उपरोक्त मार्गों के अतिरिक्त वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर आवागमन करें