2 मई 2022 को सायं 6बजे कोरबा क्षेत्र के ढेलवाडीह उप क्षेत्र के एटक कार्यालय में एटक के अध्यक्ष कामरेड बी धर्मा राव की अध्यक्षता में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह का सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ। इसके पहले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर गगनभेदी नारे लगाते हुए कालोनी का भ्रमण किये, पटाखे फोड़े ,कार्यालय में कामरेड हरिद्वार सिंह का साल श्रीफल माला से सम्मान किया ।गेवरा क्षेत्र के यूनियन के अध्यक्ष कामरेड दीपक उपाध्याय, सचिव कामरेड ए पी अघरिया, कुसमुंडा क्षेत्र के अध्यक्ष कामरेड राज लल्लन पांडे सचिव कामरेड सत्यनारायण राव ,कोरबा क्षेत्र के अध्यक्ष कामरेड बी धर्मा राव, कोरबा क्षेत्र के कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड सुभाष सिंह ,कोरबा क्षेत्र के सेफ्टी बोर्ड के सदस्य कामरेड कमर बक्स आदि का भी शाल और श्रीफल से स्वागत किया गया। एटक एसईसीएल के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह का स्थानीय सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा मिलकर महा माला से स्वागत किया गया ।स्वागत करने के लिए उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री पी आर त्रिपाठी जी भी कार्यक्रम में महामंत्री को माल्यार्पण कर अपने दायित्व का निर्वहन किये स्वभाविक है यूनियन ने भी श्री त्रिपाठी साहब का शाल और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया ।सभी क्षेत्रों से आए नेताओं ने महामंत्री के सम्मान में अपनी बातों को कहते हुए गौरवान्वित महसूस कियाऔर अपने लोकप्रिय नेता के समक्ष कोयला क्षेत्र के समस्याओं पर भी प्रकाश डाला मानिकपुर में पानी के संकट को प्रमुखता से उठाया गया, मजदूरों के पदोन्नत घरों का रखरखाव ठेका मजदूरों का शोषण अस्पतालों में दवाई की कमी ,विस्थापितों की समस्या आदि पर भी नेताओं ने अपनी बात रखी ।सभी नेताओं ने कहा एटक एसईसीएल के महामंत्री एवं मध्य प्रदेश एटक के अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह ही वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन की 18 वे कान्फ्रेंस में भाग लेने इटली की राजधानी रोम गए थे यह अवसर शायद कोयला उद्योग के दूसरे किसी यूनियन के नेताओं को मिलने वाला नहीं है। मंच का संचालन क्षेत्रीय वेलफेयर कमेटी के सदस्य कामरेड सूर्यकांत ने किया ।अपने लंबे उद्बोधन में कामरेड हरिद्वार सिंह ने वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के रोम में आयोजित कान्फ्रेंस के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि 133 देशों का संगठन वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन है कोविड-19 के प्रतिबंध के कारण बहुत सारे देशों के नेताओं को वीजा नहीं मिल सका तब भी पंचानवे देश के ट्रेड यूनियन के नेताओं ने कान्फ्रेंस में हिस्सा लिया। 6 से 8 मई तक चलने वाले कान्फ्रेंस में 91 प्रतिनिधियों ने वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के सेक्रेटरी जनरल कामरेड जॉर्ज मावरी कोष के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर तकरीर में हिस्सा लिया ।कॉन्फ्रेंस में 95 देशों के 436 प्रतिनिधियों ने भाग लिया एटक के 4 प्रमुख नेताओं ने कान्फ्रेंस में शिरकत किया जिसमें कामरेड हरिद्वार सिंह भी शामिल थे सीटू यूनियन से भी 3 प्रतिनिधि गए थे वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के प्रेसिडेंशियल काउंसिल में एटक के राष्ट्रीय महामंत्री कामरेड अमरजीत कौर को भी शामिल किया गया कामरेड श्रीकुमार को डिप्टी जनरल सेक्रेटरी के पद पर रखा गया। सम्मेलन की अस्पष्ट समझ है कि दुनिया के सारे देशों में पूंजी पतियों के द्वारा निरंतर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है और मजदूर संगठनों द्वारा उनका मुकाबला भी किया जा रहा है तमाम देशों में मजदूरों की छटनी ,सामाजिक सुरक्षा में कटौती , पेंशन में कटौती रोम शहर के एक कारखाने से 8000 मजदूरों को बिना सूचना दिए निकाल दिया गया संघर्ष जारी है ट्रेड यूनियन बनाने में तमाम देशों में मुश्किलात सामने आ रहे हैं सेक्रेटरी जनरल वर्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन ने मार्क्सवाद के सिद्धांतों पर आधारित संगठन वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एटक हमारे संस्थापक सदस्य है हमारे संगठन को मजबूत रखने में एटक की बहुत बड़ी भूमिका रही है उन्होंने 28 और 29 मार्च 2022 को भारत सरकार के खिलाफ शानदार हड़ताल का जिक्र करते हुए कहां की भारत की 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियंस मिलकर सरकार के श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ संघर्षरत हैं उन्होंने यह भी कहा कार्ल मार्क्स का *दुनिया के* *मजदूरों एक हो* का नारा आज भी प्रासंगिक है क्योंकि विश्व के पूंजीपति एक साथ मिलकर मजदूरों का शोषण कर रहे हैं कामरेड हरिद्वार सिंह नेरोम शहर की खूबसूरती का जिक्र करते हुए कहा की ढाई हजार साल पूर्व बने स्टेडियम जिसे सीलोसीयस कहा जाता है जहां 80 हजार लोगों को एक साथ बैठने की व्यवस्था है तत्कालीन शासक वहां जानवर से इंसान का युद्ध करवाता था आज भी महफूज है वेटिकन सिटी वहां की चौड़ी सड़कें एक ही प्रकार के हजारो भवन विक्टर सेकंड की महल कुछ ऐसे ऐतिहासिक स्थानों को देखने का अवसर मिला निश्चित रूप से बेहद खूबसूरत हैं रोम से 20 किलोमीटर दूर बॉस एआई डेंटाइन नामक जगह पर हिटलर की नाजी फौज ने 23 मार्च 1944 को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इटली के 335 नागरिकों को मौत के घाट उतार कर गुफा में फेंक दिया था सभी शहीदों के स्मारक बने हुए हैं वहां भी हमें शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने का अवसर मिला था नस्लवाद की क्रूरता का नंगा नजारा का एक उदाहरण है कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कुछ यूनियन अपना पीठ खुद थपथपा कर सार्वजनिक रूप से बयान देती हैं कि जेबीसीसीआई में उनके अलावा दूसरी कोई यूनियन गंभीर नहीं हैं ।ऐसे बयान दुर्भाग्यपूर्ण है यह वही लोग हैं जो इस बात पर विश्वास करते हैं एक झूठ को सौ बार बोला जाए तो झूठ भी सच लगने लगता है ।यह बयान भी झूठ बोलने का अभ्यास है एटक जेबीसीसीआई के प्रति भी बेहद गंभीर है कोयला मजदूरों के समस्याओं के हल के लिए हम कटिबद्ध हैं ,हम एसईसीएल में भी हड़ताल करेंगे कंपनी के सारे क्षेत्रों में भी आंदोलन करेंगे किंतु लाल झंडा मैदान छोड़कर भागने वाले लोगों में से नहीं है ।सार्वजनिक क्षेत्र को तत्कालीन सरकार ने एटक के दबाव में लाया था ,आर एस एस के लोग तो सार्वजनिक क्षेत्र का विरोध कर रहे थे कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि मानिकपुर में पानी की समस्या ठेका मजदूरों का शोषण ,मजदूरों के घरों का रखरखाव या मेन पावर बजट मैं मजदूरों का बंपर पदोन्नत की व्यवस्था एटक की सारे बिंदुओं पर पैनी नजर है जरूर इसका निराकरण कराएंगे ।उन्होंने कोरबा क्षेत्र के मजदूरों को आश्वस्त किया एटक यहां की नंबर वन यूनियन है आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है न केवल नंबर वन रहने की, बल्कि अपनी ताकत को बढ़ाकर और मजबूत हो क्षेत्रीय सचिव कामरेड दीपेश मिश्रा जो कंपनी के कार्यवाहक अध्यक्ष भी हैं और क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड बी धर्मा राव जो कंपनी सेफ्टी बोर्ड के सदस्य हैं के नेतृत्व में कोरबा क्षेत्र आगे बढ़ रहा है आने वाले समय में सारे आंदोलनों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेंगे और एसईसीएल में नेतृत्व कारी भूमिका में रहेंगे इसी शुभ कामना के साथ कामरेड हरिद्वार सीन अपनी बात को समाप्त किया कार्यक्रम में कामरेड मृत्युंजय कुमार, राजेश दुबे, कामरेड मनीष सिंह ,कामरेड रेवत मिश्रा ,कामरेड संजय सिंह ,कामरेड प्रमोद धर दीवान, कामरेड शमीम अहमद , कामरेड नवीन चौबे कामरेड कामरेड गोविंद मंडल, कामरेड भूपेंद्र ,कामरेड मनोरंजन साहू ,कामरेड संतोष साहु कामरेड दिनेश बंजारे, कामरेड विदेशी ,कामरेड सुरेश श्रीवास कामरेड धान बाई कामरेड चंदन बाई कामरेड कृष्णा तिवारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे अंत में कामरेड बी धर्माराव ने मजदूरों के लोकप्रिय नेता कामरेड हरिद्वार सिंह के शानदार उद्बोधन के लिए आभार आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित दूसरे क्षेत्रों के नेताओं एवं कोरबा के भी सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की