करतला थाना 112 में इवेंट आरक्षक झंगल सिंग व चालक अजय श्रीवास ग्राम मदनपुर गए थे जहां पर एक व्यक्ति के द्वारा गांव के गली में गाली गलौच कर रहा था जिसे तत्काल डायल 112 द्वारा की टीम समझाइश देकर वापस अपने पॉइंट पर आ रहे थे कि मदनपुर से पसरखेत बीच रास्ते में एक बुजुर्ग महिला चमरीन बाई मंझवार उम्र 80 वर्ष साकिन परसाखोला की जो पसरखेत से छुईडोढ़ा (सोलवा)जा रही थी बुजुर्ग महिला रास्ते में मिली जिसे डायल 112 के द्वारा वहां महिला के पास रुक कर पूछताछ किया तो महिला द्वारा बताया गया की मैं पसरखेत से छुईडोढ़ा सोलवा थाना श्यांग अपने बेटी दमाद लोगों के पास जा रही हूं और बहुत थक गई हूं कड़कड़ाती धूप, तेज गर्मी ,पानी प्यास के कारण चल नहीं पा रही हूं और मेरी बेटी दमाद लोगों के पास मोबाइल भी नहीं होने से संपर्क नहीं हो पा रहा है मुझे मदद चाहिए तब करतला डायल 112 कोबरा -01 के आरक्षक -झंगल सिंह चालाक -अजय श्रीवास के द्वारा रायपुर कंट्रोल रूम को मोबाइल फोन से बात कर उस बुजुर्ग महिला के बारे C4 को बताया गया कि उसकी बेटी लक्ष्मी बाई मँझवार एवं दामाद जी बीपत राम मंझवार साकिन- छुईडोढा थाना श्यांग एक बुजुर्ग महिला को छोड़ने के लिए अपने मोबाइल फोन से उस महिला के बारे में बता कर इवेंट नंबर केआरबी-32 बनाया गया और उस 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को सुरक्षित उसके बेटी दामाद लोगों के पास ग्राम छुईडोढा सोलवा पहुंचाया गया एवं सुपुर्द किया गया इस कार्यवाही हेतु डायल 112 की टीम को उसके परिवार के द्वारा एवं गांव के लोगों के द्वारा बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया और काफी सराहना की।