21 मार्च को जेसीसी संसदीय बोर्ड की बैठक, पार्टी के दिवंगत 21 नेताओं को देंगे श्रद्धांजलि
सदस्यता अभियान सहित विभिन्न विषयों पर करेंगे मंथन।
जेसीसीजे केंद्रीय संसदीय बोर्ड की विशेष बैठक 21 मार्च 2022 को शाम 5 बजे अनुग्रह (सगौन बंगला) रायपुर के ‘द अजीत जोगी मेमोरियल हॉल’ में होगी।
रायपुर/ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के महामंत्री महेश देवांगन ने आज पार्टी की ओर से एक महत्वपूर्ण परिपत्र जारी करते हुए कहा छत्तीसगढ़ राज्य के एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के द्वारा आगामी दिनांक 21 मार्च 2022 को संध्या 5:00 बजे पार्टी संसदीय बोर्ड की आवश्यक बैठक आहूत की गई है जिसमें खैरागढ़ उपचुनाव को फतह करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी इसके पूर्व पार्टी के 21 दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा सदस्यता अभियान सहित विभिन्न विषयों पर मंथन किया जाएगा।