कोरबा (करतला)/कोरबा जिले के करतला ब्लॉक में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराईनारा के नवीन भवन का आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के करकमलों से लोकार्पण किया गया। वही विद्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं के लिये उपलब्ध सभी बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। वही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कराईनारा में लंबे समय से नवीन भवन की मांग थी,जिसे शासन ने पूरा कर दिया है। वही छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मीडिया कर्मियों ने श्री महंत का ध्यान कराईनारा के पुल की अव्यवस्था के बारे में भी बताया गया। जिस पर उन्होंने समय पर समस्या से समाधान करने का आश्वासन दिया है।
रामसुंदर दास छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ ही एकमात्र प्रदेश है जहां गौमाताओं के संरक्षण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौठानों का निर्माण किया जा रहा है। बहुत जल्द सड़क पर घूमने वाली गौमाताओं को संरक्षित कर लिया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि बहुत से गौठान बहुत अच्छा कार्य कर रहे है,परंतु जो अच्छा कार्य नही कर पा रहे है,उनके महिला समितियों को अच्छे गौठानों में ले जाकर प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।
ननकीराम कँवर रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ननकीराम कँवर ने पहले नवीन विद्यालय भवन को छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी बताया। वही छात्र-छात्राओं के आवागमन हेतु अच्छी सड़क का होना अनिवार्य बताया परंतु पक्की सड़क के अभाव में यह विद्यालय अपूर्ण है। उन्होंने कहा की बिजली मीटर रीडिंग नही होने के कारण उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी के बारे में ठेकेदारों को जिम्मेदार बताया। एकल बत्ती कनेक्शन में ज्यादा बिल आने से उपभोक्ता परेशान है। वही छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के सामने में इशारों ही इशारों में राज्य सरकार की कमियां गिनाते दिखे। वही कार्यक्रम में उपस्थित।जिला पंचायत सदस्य नीलिमा धृतलहरें,पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, जनपद पंचायत करतला अध्यक्ष सुनीता कवंर,जनपद पंचायत करतला पूर्व अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि धनेश्वरी कवंर, जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष हरेश कवंर,कांग्रेस नेता मनहर राठौर, जनपद सदस्य करतला व पूर्व उपाध्यक्ष रज्जाक अली, कांग्रेस नेता जगदीश यादव,लखन धृतलहरें वही अन्य नेतागण व ग्रामीण एवं शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।