जांजगीर-चाँपा

जय माता दी के जयकारों के साथ किया मॉ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

कृष्णा विहार कॉलोनी में रावण दहन कर बुराई का किया अंत

 

जांजगीर-चांपा। नवदुर्गा उत्सव समिति कृष्णा विहार कॉलोनी घुठिया में शारदीय नवरात्र के नौ दिन तक मॉ दुर्गा की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई। 5 अक्टूबर मंगलवार को मॉ दुर्गा की प्रतिमा की पूजा अर्चना करने के बाद कॉलोनी में श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर मॉ के जयकारों के साथ विसर्जन के लिए निकली।
कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल में 26 सितम्बर को माता दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। इसके बाद से शैलपुत्री, ब्रम्हचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी एवं सिद्धि दात्री की प्रतिदिन विधि विधान से पूजा अर्चना से पंडित श्री साकेत महाराज के द्वारा की गई इसके बाद प्रसादी वितरण किया गया। नौ दिन तक जसगीत, आध्यात्मिक प्रतियोगिताओं के अलावा रंगोली, पेंटिंग, नारियल सजाओ, नारियल छीलो, जलेबी प्रतियोगिता, मटकी सजाओ आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी चलता रहा। कॉलोनी की महिलाओं द्वारा माता के भजन, जसगीत आदि गाये गये। समिति सदस्यों में कोषाध्यक्ष श्रीमती कुंती चंद्रा, श्रीमती श्रद्धा सिंह, श्रीमती रानी तिवारी, इसके अलावा श्रीमती झरना, श्रीमती किरन, श्रीमती मंजूलता, श्रीमती रजनी, श्रीमती गीता जाटवार, श्रीमती नंदनी बंजारे, श्रीमती सुशीला राठौर, श्रीमती विभा सोनी, श्रीमती पुष्पा राठौर, श्रीमती रितु पाण्डेय, श्रीमती श्वेता रॉय, डॉ. अजय राठौर, श्री मनोज चंद्रा, श्री भुवन प्रसाद झालरिया, श्री देवेन्द्र यादव, श्री दीपक बसंतिया, श्री घनश्याम साहू, श्री विनोद अंचल, श्री हेमलाल जाटवार, श्री संतोष बंजारे, श्री परसराम चंद्रा, श्री पवेन्द्र, श्री प्रनेश, श्री राकेश कलचुरी, श्री रनवीरसिंह, श्री संजय बरगाह, श्री विश्वजीत राठौर, श्री सौरभ शर्मा, श्री विजय राठौर, श्री देवेन्द्र साहू, श्री चंदन झा, श्री नरेन्द्र सराफ, श्री सुमित रॉय के अलावा अन्य सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई।
सजीव झांकी आकर्षण का केन्द्र
माता दुर्गा के पंडाल में छोटी-छोटी कन्याओं के द्वारा नौ माता की सजीव झांकी लगाई गई। जिनको देखकर ऐसा लगा कि सजीव रूप में माता पंडाल में विराजमान हो। इसके अलावा पार्वती एवं शंकर भगवान भी बनाए गए। इसके अलावा रामचंद्र जी की मनमोहक सजीव झांकी सजाई गई। कॉलोनी में कलकल करते पानी के झरने के बीच शंकर भगवान की झांकी तैयार की गई जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। नवरात्रि के नौवे दिन माता का प्रसादी का वितरण करते हुए बुजुर्ग एवं प्रतियोगिताओं में शामिल बच्चों का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दुर्गा माता विसर्जन के दौरान कॉलोनी में श्रद्धालुओं ने माता के गानों पर डांस करते हुए कुदरी बैराज हसदेव नदी पहुंचे जहां पर माता की आरती उतारकर उन्हें अगले वर्ष आने का न्योता देते हुए नम आंखों से विदाई दी।
कॉलोनी में किया गया 22 फीट रावण दहन
बुराई पर अच्छाई के प्रतीक विजयादशमी के मौके पर कॉलोनी में 22 फीट रावण का दहन किया गया। इसके पूर्व भगवान राम के रूप में वेदांश यादव एवं माता सीता के रूप में पलक पाण्डेय एवं लक्ष्मण के रूप में राम राठौर, हनुमान के रूप में रिवंश श्रीवास्तव पहुंचे। माता-पिता अपने छोटे-छोटे बच्चों को भगवान राम के रूप में सजाकर लाये। भगवान बने सभी बच्चों की कॉलोनीवासियों ने पूजा अर्चना की। इसके बाद श्री राम के जयकारों के साथ रावण का दहन किया गया। दहन के बाद समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button