कोरबा / शिक्षा विभाग के अकादमिक कार्यों एवं प्रशासनिक दिशानिर्देश को शैक्षिक संस्थाओं में सुचारू पूर्वक संचालित करने वाले संकुल शैक्षिक समन्वयकों का जिला स्तरीय सीएसी संघ का आवश्यक बैठक दिनांक 24 सितंबर 2022 को जिला मुख्यालय कोरबा के शिक्षक सदन में आयोजित किया गया जिसमें जिले के प्रत्येक विकास खंड के निर्वाचित सी ए सी पदाधिकारियों की ओर से निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेकर जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाना निर्धारित था, निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करने बतौर निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था निर्वाचन अधिकारी श्री मान सिंह राठिया व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगर बहार एवं श्री सेवन लाल राठौर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला उरगा रहे। निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराने जिले से शामिल सी ए सी के द्वारा जिला पदाधिकारी बनने प्रस्तावक एवं समर्थकों के साथ नामांकन भरे गए,पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के अनुरूप कार्यवाही संपादन कराते हुए अलग-अलग पदों के अलग-अलग दावेदारों का नामांकन निर्वाचन अधिकारियों को प्राप्त हुआ जिसमें संरक्षक का 01, जिलाध्यक्ष का 02, उपाध्यक्ष का 01, सचिव का 02 कोषाध्यक्ष का 04 सह सचिव का 02 निर्वाचक नामांकन भरे गए थे, निर्वाचन प्रक्रिया 24 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से लगातार गहमागहमी का माहौल रहा पूरी पारदर्शिता के साथ सी ए सी पुनर्गठन/ निर्वाचन संपादित किए गए अंत में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा जिले से उपस्थित सीएसी एवं विकास खंड के पदाधिकारियों के आपसी समन्वय पश्चात जिला स्तरीय पदाधिकारियों का चयन कर लिया गया जिसमें जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल,संरक्षक तरुण सिंह राठौर, उपाध्यक्ष कुंज बिहारी टंडन,सचिव अशरफ खान, कोषाध्यक्ष मनीष जी यादव, सह सचिव विनय सिंह, सह कोषाध्यक्ष रघुलाल कोसले,संगठन सचिव विनय पांडेय, को जिला स्तरीय संकुल शैक्षिक समन्वयकों का प्रतिनिधि चुन लिया गया।
*जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल को शैक्षिक समन्वयकों के समस्याओं के समाधान का चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी*
जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल ने निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल रहने वाले निर्वाचन अधिकारियों एवं सभी सीएसी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि सी ए सी शिक्षकों के समस्याओं का निदान निश्चित ही चुनौतीपूर्ण है उन्होंने कहा जिले के 248 सीएसी शिक्षकों में से वर्तमान कार्यरत 30 सी ए सी शिक्षकों का लंबित नियुक्ति आदेश बहाल कराने पहली प्राथमिकता होगी। दूसरी प्राथमिकता सीएसी शिक्षकों को अकादमिक एवं प्रशासनिक शैक्षिक निर्देशों के संपादन में मोबाइल फोन का उपयोग अधिक होने के कारण सी ए सी शिक्षकों का निजी फोन शासकीय कार्य हेतु उपयोग किए जा रहे हैं इसके लिए विभागीय स्तर पर किसी प्रकार का मोबाइल ब्यय नहीं दिया जा रहा है हमारा प्रयास होगा कि शासन स्तर पर या जिले के कलेक्टर महोदय से डीएमएफ मद से शिक्षा विभाग को मिलने वाली बजट से जिले के सभी सीएसी को लैपटॉप प्रदाय कराने पहल की जावेगी जिससे सी ए सी शिक्षकों के द्वारा शैक्षणिक, अकादमिक एवं प्रशासनिक दिशानिर्देशों के अनुरूप स्मार्ट तरीके से कार्य किया जा सके।
प्राथमिकता क्रम में राज्य समग्र शिक्षा की ओर से संकुल एवं संस्थाओं को प्रत्येक वर्ष वार्षिक व्यय हेतु बजट लिमिट जारी किए जाते हैं चुंकि जिले स्तर पर उक्त बजट लिमिट को शिक्षा सत्र के अंतिम महीनों में जारी करने की स्थिति में अनेक संकुल एवं संस्थाओं को उस राशि का सदुपयोग कर पाने में असुविधा उत्पन्न होती है हमारा प्रयास होगा कि उक्त बजट लिमिट जारी सत्र के अंतिम महीनों की अपेक्षा पूर्व जारी किए जाएं जिससे जारी राशि का सदुपयोग से कोई भी संस्था वंचित ना हो सके।
उक्त निर्वाचन प्रक्रिया में ओम प्रकाश बघेल, तरुण सिंह राठौर, कुंजबिहारी टंडन, अशरफ खान, मनीष जी यादव, विनय सिंह, एस के द्विवेदी, सेवन राठौर,मान सिंह राठिया, हरदेव कुर्रे, परमेश्वर बंजारे, प्रशांत विश्वकर्मा, प्रदीप चंदेल, शत्रुघ्न कैवर्त, शिवनारायण कुंभकार, सत्यनारायण मनहर, सत्य ज्योति महिलांगे, बाल गोविंद श्रीवास, रामनारायण जायसवाल, लतीफ अंसारी, राकेश कौशिक, लाल सिंह कँवर,नंद कुमार पटेल, डीडी साहू,जोहन चौहान,जयश लकड़ा, राम नारायण चौहान, विनोद कुमार जायसवाल, विनय कुमार सिंह अजय कुमार जयसवाल, राजेश श्रीवास, एमआर श्याम, होरीलाल पाटले, दीपक तंवर, रामायण पात्रे, सुनील देवांगन,विनोद सांडे,केसरी किशोर दुबे, एवं अनेक सीएसी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल,एवं जिला सचिव अशरफ खान छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ जिला इकाई कोरबा के द्वारा संयुक्त रुप से दी गई।