कोरबा (कुसमुंडा)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जो दिनांक 03.02.2022 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ व्यक्ति कुसमुण्डा बरपाली डंपिंग यार्ड तरफ डीजल चोरी करने हेतु गये है कि इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में थाना कुसमुण्डा पुलिस स्टाफ के द्वारा घटनास्थल बरपाली मोहल्ला के पीछे डंपिंग यार्ड में घेराबंदी किया गया जो कुछ व्यक्ति 35-35 लीटर वाले जरीकेन में डीजल भरकर आ रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमें से 03 व्यक्तियों को दौड़ाकर पकड़ा गया और अन्य लोग भाग गये। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना अपना नाम मनोज कश्यप पिता खोलबहराराम कश्यप उम्र 30वर्ष साकिन गेवरा बस्ती दशहरा मैदान थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.). किशन सारथी पिता लक्ष्मी नारायण सारथी उम्र 19वर्ष साकिन गेवरा बस्ती दशहरा मैदान थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.), घनवार सिंह कुजूर उर्फ धन्नू पिता राम दुलारे कुजूर उम्र 27वर्ष साकिन चंदरौटी थाना पसान हा.मु. गेवरा बस्ती दशहरा मैदान थाना कुसमुण्डा जिला कोरवा (छ.ग.) का निवासी होना तथा कुसमुण्डा खदान से डीजल चोरी कर लाना बताये है अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक राजनारायण सिंह, महिला प्रधान आरक्षक जलवेश कंवर, आरक्षक श्याम गबेल, दुष्यंत कंवर, पुष्पेन्द्र पटेल, संजय तिवारी व खगेश्वर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।