कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर बना नया अंत्योदय राशन कार्ड
सरकारी राशन दुकान से अब मिलेगा 35 कि.ग्रा. चांवल और अन्य खाद्य सामग्री
कोरबा /कलेक्टर संजीव झा की तत्परता से कोरबा शहर की रहने वाली श्रीमती सुनिता गुप्ता की राशन की चिंता दूर हो गई है। कलेक्टर के निर्देश पश्चात दिव्यांग सुनिता का अंत्योदय श्रेणी का नया राशन कार्ड बन गया है। सुनिता को अब शासकीय उचित मूल्य की दुकान से 35 कि.ग्रा. चांवल तथा अन्य खाद्य सामग्रियां भी प्राप्त होगी। दिव्यांग सुनिता ने कलेक्टर श्री झा के समक्ष बीपीएल राशन कार्ड बनवाने तथा राशन कार्ड में उनके पति का नाम जुडवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। उन्होने कलेक्टर को बताया कि वर्तमान में मौजूद राशन कार्ड से केवल 10 किलो चांवल प्राप्त होता है। जिससे महीने के गुजर बसर करने में कठिनाईयों का सामना करना पडता है। साथ ही राशन कार्ड में उनके पति का नाम भी नही जुडा हुआ है। उन्होने राशन कार्ड की श्रेणी बदलकर 35 किलो चांवल दिलाने तथा पति का नाम जोडने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री संजीव झा ने दिव्यांग सुनिता की बातो को संवेदनशीलता से सुनते हुए तत्काल उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होने मौके पर ही जिला खाद्य अधिकारी को आवेदन के संबंध मंे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश उपरांत खाद्य विभाग द्वारा पात्रता परीक्षण करके दिव्यांग सुनिता का अंत्योदय श्रेणी का नया राशन कार्ड जारी कर दिया गया। साथ ही राशन कार्ड में उनके पति का नाम जोड दिया गया।
कोसाबाडी जोन कार्यालय से राशन कार्ड प्राप्त करने के पश्चात सुनिता ने खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री झा का आभार जताया। नया राशन कार्ड से सुनिता को शासकीय राशन दुकान से रियायत दर पर चांवल, शक्कर, चना एवं नमक आदि खाद्य सामग्री आसानी से प्राप्त होगी। जिससे उनके परिवार पर आर्थिक बोझ भी कम होगा। नया राशन कार्ड बन जाने से सुनिता को शासकीय योजनाओं का भी अधिक लाभ मिल पाएगा। सुनिता ने बताया कि नया राशन कार्ड से अधिक चांवल मिलने से बाजार से अधिक दाम मे चांवल नही खरीदना पडेगा। चांवल खरीदने में होने वाले अतिरिक्त खर्च से भी बचत होगी। जिससे परिवार के भरण पोषण में सहायता मिलेगी।