कोरबा,18 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल कोरबा के कार्यकारी प्रांतअध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी के अनुशंसा पर जिलाअध्यक्ष जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के यू आर महिलांगे ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए सुरेश कुमार द्विवेदी प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला अंधरीछार जिला कोरबा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है तथा 18 जनवरी को अध्यक्ष यू आर महिलांगे, कार्यकारी प्रांतअध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी, विधि सलाहकार अधिवक्ता आर बी सोनी ने श्री द्विवेदी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
श्री द्विवेदी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर आर के पांडे, सर्वेश सोनी, तरुण राठौर, ओम प्रकाश बघेल, नरेंद्र श्रीवास, एम एल द्विवेदी ,संजय चंदेल, मान सिंह राठिया, राजेश राय, बीएन पटेल ,गेंदालाल चौधरी ,श्याम लाल गौड़, अवधेश कुमार आदि अधिकारी, कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Leave a Reply