नव वर्ष पर भगवामय हुआ शहर, जय श्री राम के जयकारे की शोर सुनाई दी हर ओर, शोभायात्रा में दिखा ऐतिहासिक जनसैलाब
कोरबा/ कोरबा जिले में हिंदू नव वर्ष का काफी हर्ष उल्लास के साथ स्वागत किया गया हिंदूवादी संगठनों के द्वारा किए गए आयोजन की धूम सुबह से रात तक मची रही।
हिंदू क्रांति सेना द्वारा राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी से निकाली गई आकर्षक झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा
हिंदू क्रांति सेना ने नववर्ष के स्वागत में ऊर्जा धानी को भगवामय कर दिया और हजारों की भीड़ में शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बना दिय। हिंदू क्रांति सेना के द्वारा श्री राम मंदिर सीतामढ़ी से आकर्षक झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो शहर व पावर हाउस रोड से होते हुए टी.पी नगर बस स्टैंड प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुई । यात्रा के दौरान श्रद्धालु संगीत की धुन में थिरकते नजर आए वहीं जय श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा।
शोभायात्रा में भगवान राम ,भारत माता ,छत्रपति शिवाजी की आदमकद प्रतिमा के साथ ही अयोध्या मंदिर का प्रतिरूप, ब्रह्मा, विष्णु ,महेश, हनुमान जी एवं वानर सेना की जीवंत झांकी श्रद्धा भक्ति का केंद्र रही।