कुसमी में भेंट मुलाकात के दौरान शशि कला ने गरीबी रेखा से नाम कटने की शिकायत की, जिस पर कुसमी नगर पंचायत के Cmo एस.के.दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार निर्देशित करने और हिदायत के बावजूद भी अगर जनता को परेशान होना पड़ेगा, तो कार्रवाई निश्चित है ईतना समझ ले।