कोरबा ( ट्रैक सिटी )/ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक़ सीएसईबी पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस आरक्षक नवीन खालको ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित अपने सरकारी क्वार्टर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वे कुछ दिनों से पारिवारिक तनाव में थे, जिसके कारण उन्होंने अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।