रायपुर। पोला त्यौहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह को राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और त्योहारों की झलक दिखलाती हुई एक अनुपम भेंट दी l
गृहमंत्री अमित शाह जब स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उतरे तो भाजपा नेताओं ने ज़ोर शोर से उनका स्वागत किया l इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने अमित शाह को छत्तीसगढ़ की मिटटी से जुड़े पोला त्यौहार की जानकारी दी और इसके स्मृति स्वरुप नंदी जोड़ी की भेंट दी l इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव समेत सांसद और विधायकगण गृहमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद रहे l
NIA के नए भवन के उद्घाटन के बाद गृह मंत्री दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुंचे जहाँ उन्होंने नंदी बैल की पूजा भी की l मोदी 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी पुस्तक पर आयोजित सेमिनार में गृहमंत्री प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित थे l