पसान। सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम कर्री थाना पसान क्षेत्र में एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है , जिसे अस्पताल पहुंचाने हेतु कोई साधन नहीं है , साथ ही नदी में पानी भरा हुआ है जाकर तत्काल पीड़ित महिला की मदद करें । सूचना पर थाना पसान कोबरा-1 की टीम तत्काल रवाना होकर कालर के बताए हुए पते पर गए जहां ग्राम कर्रि मे पीड़िता गायत्री यादव पति राजकुमार यादव उम्र 30 वर्ष साकिन कर्रि जो प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी जिसे ग्रामीणों के सहयोग से खाट के सहारे नदी पार कर सीएचसी भाषा में भर्ती कराया गया
घटना स्थान – ग्राम कर्री
थाना – पसान
जिला – कोरबा (छत्तीसगढ़)
ईआरव्ही स्टाफ – आरक्षक 792 मनोज कश्यप
चालक – मनमोहन दास