कोरबा। आज दोपहर मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित इवेंट नंबर 29 डायल 112 को मिला तब कोतवाली कोबरा 02 के द्वारा तत्काल कॉलर से संपर्क कर मौका स्थल इमली डुग्गू पर पहुंच कर देखा कि प्रसव पीड़ा वाली महिला को दर्द अधिक हो रहा था तब डायल 112 के कर्मचारियों आरक्षक 916 विनोद तिवारी चालक मल्लू सिंह व परिजनों के साथ डायल 112 वाहन में तत्काल बैठा कर जिला अस्पताल कोरबा के लिए रवाना हुए और प्रसव हेतु उस महिला को सकुशल जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया।