कोरबा/ भाई कन्हैया जी वेलफेयर सोसायटी (बी. के. वेलफेयर सोसायटी) कोरबा जिले में समय एवम आवश्यकतानुसार कई सेवा कार्य करती आ रही है ,इसी कड़ी में अब एक बहुत ही अच्छी सेवा करने का विचार समिति ने किया है । जिसमें सभी से पूर्व की तरह ही सहयोग मिलने की अपेक्षा समिति को है ,3 जून 2022 से 0 से 10 वर्ष तक के ज़रूरतमन्द बच्चों को दवाइयों की निःशुल्क लंगर सेवा ,पर्ची लाने पर जन औषधि केन्द्र शॉप न 14 घंटाघर कॉम्प्लेक्स कोरबा में समिति की ओर से दी जाएगी ।अतः इस नेक कार्य की शुरुआत में आप भी साक्षी बने।
शुभारंभ 3 जून 2022
समय- शाम 5 से 7 बजे
स्थान- जन औषधि केन्द्र शॉप न. 14 घंटाघर कॉम्प्लेक्स,निहारिका कोरबा।
Leave a Reply