कोरबा

बांकी मोंगरा कॉलेज और स्कूल में लगाया गया कोरोना टीका

 

कोरबा (बांकी मोंगरा)/ट्रैक सिटी : वैश्विक महामारी कोविड़-19 तीसरी लहार पर अंकुश लगाने के लिए शासन, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग ने जहां एक ओर कमर कस लिया है वहीं कॉलेज और स्कूल के स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं ने भी कदम से कदम और कंधों से कंधा मिलाकर इस अभियान को पूरा करने का संकल्प ले लिया है। शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकी मोंगरा के प्राचार्य डॉ पुष्पराज लाजरस के नेतृत्व में स्टॉफ ने वेक्सिनेशन के लिए सतत प्रेरित किया है, वहीं हायर सेकंडरी स्कूल में प्राचार्य डिंडोरे के नेतृत्व में हाई स्कूल स्टाफ ने। इसी क्रम में शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकी मोंगरा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोंगरा परिसर में 15 से 18 वर्ष आयु के विद्यार्थियों को टीका लगाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोंगरा के अधीनस्थ उपस्वास्थ्य केंद्र मोंगरा से अनिता चंद्रा, उपस्वास्थ्य केंद्र कुदरी पारा से संध्या साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोंगरा से एच एस चौहान व्याख्याता, एस एस पैंकरा व्याख्याता, एस पी सिंह व्याख्याता मोंगरा, अनिता चंद्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोंगरा, शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकी मोंगरा से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शिवदयाल पटेल, प्रो प्रेमा भगत, प्रो भास्कर पटेल, प्रो सैबुन निशा, प्रो अमीषा यादव, प्रो लकेश्वरी केवट, प्रो अमन गुरुद्वान, प्रो श्यामलता, प्रो अंजू जायसवाल, प्रो विद्याभारती, प्रो जय वैष्णव, प्रो कंचन बंजारे, कार्यालयीन स्टॉफ अम्बिकाप्रसाद जायसवाल, अजय कुमार यादव, तीजराम पाटले, परमेश्वरी बिंझवार ने वेक्सिनेशन में सक्रिय सहयोग किया। जिन छात्र-छात्राओं को वेक्सिनेशन किया गया उनमें अन्नपूर्णा घोषाल, फिरदौस नाज, संजना गिरी, अंशु कुमारी, पूर्णिमा पटेल, सुहाना परवीन, सिमरन साव, नैना गिरी, संजना कुमारी, अभिषेक कुमार, आशीष जायसवाल, निधि सांडे, विद्या, पुष्पा, आंचल, कुसुम, स्वाति यादव, काजल, सुमन, पूजा, विनय कुमार, कृष्ण कुमार, सिमरन, प्रतिभा, विनय प्रताप सिंह, राज चौहान, फिरमल, आशीष यादव, विनय कुमार, अफसाना, अशोक कुमार, कुलदीप कुमार, अजय दास, संदीप कुमार, आशा, उमेश कुमार, ललिता, वंदना कुमारी, रिया यादव, रीना तंवर, चेतन कुमार, ईशा कुमारी, रिया कंवर, सुमन, ममता, आशीष कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, खुशी बंजारे आदि शामिल हैं।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button