कोरबा

बाबा साहेब के सपने को पूरा करना सभी का दायित्व

मूल निवासी मुक्ति मोर्चा की प्रेसवार्ता

कल मनेगी जयंती

कोरबा। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को जिले भर में मनाई जाएगी। इसे लेकर मूल निवासी मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता लेकर जानकारी दी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उनके सपनों को पूरा करना सभी का दायित्व है तभी सर्वसमाज की स्थापना होगी। जाति व भेदभाव से उपर उठकर समाज को नई दिशा देने को लेकर मुक्ति मोर्चा लगातार अभियान चला रहा है।

प्रेस क्लब के तिलक भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में मूल निवासी मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष शिव कुमार केसकर के बताया कि प्रति वर्ष के अनुसार डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है। बालको सहित सभी क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें डॉ. अंबेडकर की रीति-नीति से लोगों को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद देर संध्या घंटाघर चौक में स्थित उनकी प्रतिमा पर सर्वसमाज के पदाधिकारी एक साथ माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान विभिन्न वक्ता अपने विचार रखेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि आम जनता को मूलभूत व बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी को आगे बढ़ाते हुए 14 अप्रैल को भी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार केसकर ने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने अपने जीवनकाल में गरीबों, वंचितों व समाज के पृथक लोगों की उन्नति को लेकर कार्य किया है। उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने से ही श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सकेगा। इस अवसर पर मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी रामकुमार वर्मा व जयप्रकाश पोर्ते उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button