कोरबा/बाल गृह कोरबा से अपने मित्र के साथ भागकर कोहड़िया के समीप नहर में नहाने उतरे बालट के नदी में बह जाने के लगभग 1 सप्ताह बाद उसका शव विद्युत उत्पादन कंपनी संयंत्र के सायफन में फंसा हुआ मिल गया है । नहर में नहाते समय एक युवक को शव दिखा था उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी,पुलिस ने गोताखोरों के साथ मौके पर पहुच शव को बाहर निकाल लिया हैं।