कोरबा, 15 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) मकर संक्रांति एवं पोंगल पर्व पर कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ वार्ड क्र. 25, सुभाष ब्लॉक, एसईसीएल स्थित अय्यप्पा मंदिर पहुंचे और भगवान अय्यप्पा की पूजा अर्चना कर जिले की सुख समृद्धि एवं सद्भाव की कामना की और मंदिर में उपस्थित दक्षिण भारतीय परिवारों को पोंगल की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर समिति द्वारा आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और दक्षिण भारतीय परिवारों से मुलाकात की। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, बंटी शर्मा, सुरेश पटेल, विकास सिंह, अशोक लोध, आरिफ खान, सुरेश कुमार अग्रवाल, रमेश जादूगर, अंजन कुमार, रोश कुमार एवं अन्य समर्थक उपस्थित थे।
Leave a Reply