कोरबा

मृत पुलिसकर्मी का भी हुआ ट्रांसफर, इस भारी चूक का जिम्मेदार कौन?

 

छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में 18 आईपीएस अफसरों के तबादले के दूसरे दिन मंगलवार को थोक में ट्रांसफर लिस्ट जारी किया गया हैं। डीजीपी अशोक जुनेजा का हस्ताक्षर से जारी तबादला सूची में 318 लोगों के नाम है जिसमें 253 टीआई, उप निरीक्षक व सहायक निरीक्षक व 30 से ज्यादा सिपाहियों के तबादले कर दिए गए हैं। जारी आदेश में पुलिस विभाग की ओर से बड़ी चूक की गई है यह चूक ऐसी है कि विभाग ने मृत व्यक्ति का भी तबादला कर दिया है जिसकी मौत अक्टूबर 2021 में सड़क हादसे में हो गई थी।

तबादला आदेश में क्रमांक 288 में दर्ज नाम तसलीम आरिफ खान आरक्षक.360 कोरबा में पदस्थ थे, जिनका ट्रांसफर मुंगेली कर दिया गया है । अब सवाल उठता है कि एक मृत व्यक्ति ड्यूटी पर कैसे मौजूद होगा ।डीजीपी जुनेजा के आदेश जारी करने के बाद पुलिस विभाग के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। आरक्षक तस्लीम आरिफ 5 अक्टूबर 2021 को हरदी बाजार अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होकर लौट रहा था तभी देर रात 2:00 बजे अपने घर बाल्को वापस आते समय उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक घर की दीवार से जा टकराई, आसपास के लोगों ने 112 को कॉल किया और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल ने प्रधान आरक्षी को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button