Korba

युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा ने मोरगा चौक में राहुल गांधी के न्याय यात्रा का किया हज़ारो कार्यकर्ताओं के साथ ज़ोरदार स्वागत।

पूर्व विधायक ने छत्तीसगढ़ी कोटी एव युका महासचिव मधुसूदन ने किया तीर धनुष भेट..भेट को राहुल गांधी ने सहर्ष स्वीकारा

कोरबा (ट्रैक सिटी) युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा पाली तानाखार क्षेत्र के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा के विशेष संहयोग एव उपस्थिति के साथ यूंका महासचिव मधुसूदन दास ,विधानसभा उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर के नेतृत्व में मोरगा चौक में राहुल गांधी के न्याय यात्रा का हज़ारो के संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के साथ आदिवासीयो का कुढ़ूख नृत्य दल के साथ ज़ोरदार स्वागत किया गया एव पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा द्वारा राहुल गांधी को कोटी भेट किया एव युका महासचिव मधुसूदन दास ने तीर-धनुष भेट किया स्वागत से राहुल गांधी इतने ख़ुश हुए की लगभग वहाँ 40 मिनट ग्रामीणों से बैठकर उनकी समस्याएँ सुनी एव निराकरण का भरोसा भी दिलाया …..!

इस अवसर पर प्रमुखरूप से धजाक सरपंच हृदय तिग्गा,प्रिंस अग्रवाल,अमृतलाल मिंज,लालपुर सरपंच रतिराम मिंज,तुमान सरपंच अनिच मिंज,पीतरूष एक्का,मनोज लकड़ा,कृष्णदयाल टोप्पो,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अभिलाषा पोयम,लिली श्रीवास,सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा,उपसरपंच वीनारानी देवांगन,एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा,मनमोहन राठौर, एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपेश यादव,मंजु ख़ुसरो,महासचिव विनोद उर्रे,मनीष कँवर,दुर्गा कोल,बसंती,संध्या,आरटीआई कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष कमल चंद्रा,विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मरवा,ज़िला सचिव धनंजय चौहान,राहुल यादव, और अनेक कांग्रेसी,युवा कांग्रेसी,एनएसयूआई के कार्यकर्ता एव ग्रामीण उपस्थित थे…..!

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button