कोरबा,18 जनवरी(ट्रैक सिटी न्यूज़) यूथ मुस्लिम कमेटी कोरबा ने जिले के मुस्लिम युवाओं के साथ झोरा घाट में पिकनिक पार्टी मनाया। पिकनिक में जिले के हर ब्लॉक से मुस्लिम युवा लगभग 200 की संख्या में शामिल हुए। मदरसों से भी लगभग 50 बच्चे कमेटी के साथ पार्टी में शामिल हुए।
यूथ मुस्लिम कमेटी कोरबा के सदर सोहेल अहमद में पिकनिक पार्टी में शामिल हुए सभी युवाओं का आभार किया।
Leave a Reply