कोरबा / वकीलों और राजस्व विभाग का विवाद गहराता जा रहा है। आज अधिवक्ता संघ ने सिटी कोतवाली की रामपुर पुलिस चौकी में आवेदन देकर कोरबा में हड़ताल कर रहे राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में अपराध दर्ज करने की मांग की है।
अधिवक्ताओं के अनुसार राजस्व विभाग के अधकारियों कर्मचारियों द्वारा बिना किसी सूचना के 3 दिवसीय तालाबंदी से जनाक्रोश व्याप्त है। जन सामान्य को हो रही असुविधाओं को देखते हुए आज अधिवक्ता संघ ने रामपुर पुलिस चौकी में एक आवेदन देकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की बात को लेकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।