Korba

विद्युत कंपनी के अन्तरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता खिताब के लिए 9 क्षेत्रो के बीच खिताबी मुकाबला का हुआ २ाुभारम्भ

कोरबा (ट्रैक सिटी) छ.रा.वि.उ.कं.मर्यादित,अन्तरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विद्युत कंपनी के दिशा-निर्देश पर डी.एस.पी.एम.ताप विद्युत गृह छ.रा.वि.उ.कं.मर्या.कोरबा पूर्व के श्रम कल्याण केन्द्र में 15 से 17 फरवरी तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में, रायपुर सेन्ट्रल, रायपुर क्षेत्र, दुर्ग, बिलासपुर, मड़वा ,कोरबा पश्चिम, कोरबा पूर्व, जगदलपूर एवं राजनांदगांव क्षेत्र की कुल 9 टीमें प्रतिनिधित्व कर रही हैं। प्रतियोगिता लीग के आधार पर दो पुल बनाकर खेले जा रहे है।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अभियंता (उत्पा.) डाॅ. हेेमंत सचदेव, के द्वारा फिता काटकर किया गया इस अवसर पर अति मुख्य अभियंता संजीव कंसल, (संचा.एवं संधा) कि अध्यक्षता एवं राजेश्वरी रावत, आशीष श्रीवास्तव एवं एल.एन. सूर्यवंशी, विशिष्ट अतिथि एवं गोवर्धन सिदार, मुख्य रसायनज्ञ कि उपस्थिति में किया गया।

मुख्य अतिथि डाॅ. सचदेव ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा करते हुए कहा कि कोरबा पूर्व में आए हुए कबड्डी टीमों के सभी खिलाडियों का हार्दिक स्वागत है, कबड्डी खेल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। आप सभी जीत की लक्ष्य के साथ खेल की भावना का प्रदर्शन करते हुए खेलेंगे। आगन्तुक सभी खिलाड़ी हमारे अतिथि है अतः उनका आदर सत्कार एवं सम्मान हमारा दायित्व है। उन्होने कहा कि खेल के माध्यम से आपसी सौहार्द्र को कायम रखना एवं अनुशासन का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है, कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे  कंसल ने कहा कि खेल आयोजन का दायित्व कंपनी के सभी क्षेत्रों को दिया जाता है जिसका निर्वहन हमारे प्रबंधन एवं खिलाड़ी निष्ठा के साथ करते है। क्षेत्रीय क्रीडा एवं कला परिषद के सचिव पी.आर.वार्ते सचिव पी आर वार्ते ने बताया 1936 बर्लिन ओलम्पिक में इस खेल को पहली बार २ाामिल किया गया था 1950 में स्थापित ’’ आल इंण्डिया कबडडी फेडरेशन’’ ने भारत में कबडडी के नियम बनाने और इस खेल को बढ़ावा देनें का काम किया।

प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रेफरी बाबूलाल चंद्रा, बसंत कुमार भोंसले स्कोरर संजय ठाकूर एवं टेबल स्टेट रेफरी सुमित सिंह थे। प्रतियोगिता के संपादन में, संयंत्र के अधिकारी/कर्मचारी एवं यूनियन के पदाधिकारी, उपस्थित रहे। मैच में मंच का संचालन घनश्याम साहू एवं टी.पी. गुप्ता द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में, एस.के. डेविड, सरोज राठौर, विनोद राठौर, चन्द्रशेखर जायसवाल, महिपाल कैवर्त एवं कोरबा पूर्व के खिलाडियों का सहयोग सराहनीय रहा।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button