कोरबा

शासकीय महाविद्यालय बरपाली का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का ग्राम लबेद में शुभारंभ

 

कोरबा(बरपाली)/ट्रैक सिटी न्यूज़ : शासकीय महाविद्यालय बरपाली का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का 25 नवम्बर को ग्राम लबेद में शुभारंभ किया गया।

शिविर का उद्घाटन ग्राम लबेद के सरपंच श्रीमति चैतीन बाई पति सम्मेलाल के द्वारा रिबन काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में हाई स्कूल लबेद के प्राचार्य तोमर सर, वरीष्ठ पत्रकार सुखदेव केंवट के अलावा शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य टी. एल. मिर्झा, प्रो. डी. डी. महंत, प्रो. वी. पी. धैर्य, प्रो. चन्द्रा, पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर संयोजक प्रो. अरविंद कुमार खाखा, सहायक के. के. वैष्णव एवं महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर संयोजक सुश्री लक्ष्मी साहू के साथ साथ ग्राम लबेद के ग्रामवासी उपस्थित रहे। रिबन काटकर NSS का शुभारंभ करने के पश्चात स्वामी विवेकानंद व सरस्वती माता के तैलचित्र पर फुल, अगरबत्ती श्रीफल चढा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ व NSS बैच लगाकर शिविर के बच्चों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा उद्बोधन देते हुए शिविरार्थियों को मागर्दशन व आशीष वचन दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी व शिविर संयोजक प्रो. खाखा सर के द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया। स्वल्पाहार के पश्चात अतिथियों को विदाई दी गई। कार्यक्रम के प्रभारियों द्वारा सभी शिविरार्थियों का दल विभाजन करते हुए अगले दिन की कार्यक्रम की चर्चा की गई।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button