कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में 14 दिसंबर को ऑक्सकैम सर्विस के तत्वाधान में महाविद्यालय के आइक्यूएसी विभाग के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता के रूप में श्री विश्वास, श्री रिचार्ड व डॉ. एस.के. द्विवेदी ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्नातक स्तरीय जॉब प्लेसमेंट प्रदान करना था विशेष रूप से इसका महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होगा। इस कार्य मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय.के. सिंह सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं विभिन्न विभागों के अंतिम वर्ष के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.के. कहार द्वारा किया गया तथा अंत में डॉ.आर.पी. एक्का (समाज कार्य विभाग) द्वारा आभार प्रकट किया गया।