कोरबा/जिले के सभी दूरस्थ ग्रामीणों अंचलों में निवासरत नागरिकों के समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह जिलें में दो समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर से पहले शिविर होने वाले क्लस्टर के गांवों में घर-घर सर्वे करके ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी ली जाएगी। तथा आवेदनों का निराकरण कर शिविर स्थल में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, दस्तावेज एवं सेवा प्रदान कर किया जाएगा। मार्च माह में दो समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। 14 मार्च को विकासखण्ड कोरबा के ग्राम पंचायत अजगरबहार में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 23 मार्च को विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत पसान में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। अजगरबहार में होने वाले शिविर में 19 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण जन शामिल होंगे। इन ग्राम पंचायतों में अजगरबहार, जामबहार, चुईया, बेला, दोंदरों, सोनपुरी, सोनगुढ़ा, धनगांव, तिलाईडांड, कछार, माखुरपानी, सतरेंगा, गढ उपरोड़ा, लेमरू, देवपहरी, अरसेना, बड़गांव, डोकरमना एवं नकिया शामिल हैं। इसी प्रकार 23 मार्च को पसान में होने वाले समाधान शिविर में ग्राम पंचायत पसान, लैंगी, कुम्हारीसानी, बैरा, खोड़री (पसान ), चंद्रौटी, लैंगा, सेमरा, सैला, सारिसामार, पंड़रीपानी, कर्री, रामपुर (लैगा), कारीमाटी, पिपरिया, सिर्री, पोंड़ीकला,कुम्हारीदर्री, कोडगार, अमझर (पसान) एवं ग्राम पंचायत दुल्लापुर के ग्रामीण शामिल होंगे।