रायपुर/ट्रैक सिटी न्यूज- आज सुबह नलघर पुरानी पानी टंकी के समीप स्थित अपने शासकीय आवास में महापौर एजाज ढेबर द्वारा जन चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निदान हेतु निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी कड़ी में आज गुढियारी चुन्नाभट्टी से रेल्वे द्वारा नोटिस भेजा गया जिसमें 2 दिन के अंदर उन्हें जगह खाली करने के आदेश मिले जिससे लोगो में डर मायूसी छाई रहीं कुछ दिनों की मोहलत और व्यस्थापन की उम्मीद से आए लोगो के जन चौपाल पर महापौर एजाज ढेबर ने तत्काल रेल्वे अधिकारी को फोन कर उन्हें 1 सप्ताह की मोहलत मांगी और आए लोगों को नगर निगम द्वारा व्यस्थापान का भरोसा दिया जिससे सभी के चेहरे पर मुस्कान दिखने लगी ।
जनचौपाल का मुख्य उद्देश्य रायपुर वासियों की मूलभूत समस्याओं का स्थायी समाधान करना है।