कोरबा 13 सितंबर (ट्रैक सिटी) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का आज अकस्मात कोरबा प्रवास हुआ। शक्ति में आयोजित संकल्प शिविर में भाग लेने जाने हेलीकॉप्टर से प्रदेश अध्यक्ष आज दोपहर मुडा़पार हेलीपैड पहुंचे । जहां पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव रजनीश तिवारी ने हेलीपैड में उनका स्वागत किया। यहां से प्रदेश अध्यक्ष हेलीकॉप्टर में अपने साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को अपने साथ लेकर शक्ति में आयोजित होने वाले संकल्प सिविल में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। हेलीपैड पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद ,सभापति श्याम सुंदर सोनी सहित अन्य पदाधिकारी का कार्यकर्ता उपस्थित रहे।