कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़/ स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के माध्यम से संकुलों के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है, संकुल समन्वयकों का मुख्यतःकार्य स्कूलों में अकादमिक सहयोग, मानिटरिंग, प्रशिक्षण, शिक्षा नवा चारों के माध्यम से शिक्षा गुणवत्ता में सुधार मुख्य कार्य है इस हेतु प्रदेश में संकुलों का पुनर्गठन कर नवीन संकुल संरचना व्यवस्थित किया गया है, संकुल व्यवस्था के तहत प्राचार्य को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है किंतु केवल संकुल समन्वयकों को संकुल के सारा अकादमिक व प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ संकुल में जाति प्रमाण पत्र आवेदनों का संकलन, प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन एंट्री, विद्यार्थी छात्रवृत्ति, स्कूल व विद्यार्थी यू डाइस एंट्री, शिक्षकों के कार्यों का ऑनलाइन दुरुस्तीकरण सहित विभिन्न गतिविधियों से संबंधित जानकारी सीजी पोर्टल में अपलोड किये जाने संबंधी विविध कार्यों का भार संकुल समन्वयकों पर ही लादा जा रहा है।
अधिकारियों के द्वारा मदारी की भांति समन्वयकों को बंदर नाच नचाया जा रहा है, कार्यालय के बाबू से लेकर बी आर सी, ए पी सी, ए बी ओ, बी ई ओ, डी ईओ एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा विविध एवं गैर शिक्षकीय के साथ-साथ डाकिए की तरह संकुल समन्वयकों से कार्य लिए जा रहे हैं जो कतई उचित नहीं है।
छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ जिला कोरबा के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल, संरक्षक तरुण सिंह राठौर द्वारा स्पष्ट कहा है कि एकेडमिक कार्यों, स्कूल मॉनिटरिंग, प्रशिक्षण से अन्य गैर शिक्षकीय एवं डाक आदान-प्रदान कार्य का संकुल समन्वयक संघ पूर्णतया विरोध करेगा। अधिकारियों के द्वारा मनमानी दबाव बनाए जाने की स्थिति में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए जिले के सभी संकुल समन्वयकों के द्वारा एक साथ (सामूहिक)अपने पद से त्यागपत्र देने विचार किया जायेगा ।