बालौदाबाजार

अगले तीन माह तक प्रत्येक सप्ताह विशेष टीकाकरण सत्र का होगा आयोजन,मीजल्स -रूबेला सहित लगेंगे सभी आवश्यक टीके

बलौदाबाजार,30 दिसंबर/ ट्रैक सिटी न्यूज़। बच्चों को मीजल्स रूबेला सहित अन्य रोगों से बचाने हेतु नए वर्ष में विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन माह जनवरी की 2,4,5 और 9 फरवरी में 1,2,6, और 8 तथा मार्च के 1,2,6 और 13 तारीख को किया जाएगा जिसमें मीजल्स रूबेला एवं 10 साल से 16 साल तक लगने वाले टी डी सहित सभी आवश्यक टीके बच्चों को लगाया जाएगा। यह विशेष टीकाकरण सत्र रूटीन सत्रों के अतिरिक्त आयोजित होगी। कलेक्टर रजत बंसल ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महिला बाल विकास एवं पंचायत विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बना कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया की वर्ष 2023 तक मीजल्स-रूबेला का उन्मूलन किया जाना है जिसके लिए इसका सौ प्रतिशत कवरेज आवश्यक है। इसके लिए ग्रामों तथा शहर में मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा हेड कॉउंट सर्वे के माध्यम से लक्षित लाभार्थियों की पहचान कर ली गई है तथा ड्यु लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। इसमें लक्षितों को प्रथम और द्वितीय डोज दी जाएगी। इस दौरान जो रूटीन टीकाकारण व्यवस्था है वह पूर्ववत ज़ारी रहेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ के.के. टेम्भूरने ने बताया की मीजल्स जिसे खसरा भी कहा जाता है रूबेला वायरस के कारण होता है जिसका बच्चों में खतरा ज्यादा होता है। इस रोग में तेज़ बुख़ार, लाल चकत्ते,बहती नाक,खाँसी, लाल और पानी वाली आँखें जैसे लक्षण होते हैं। इसके लिए पहला टीका 9-12 माह के बच्चों एवं दूसरा टीका 16-24 माह के बच्चों को लगता है। यह विशेष टीकाकरण कार्यक्रम जो नए वर्ष से शुरु हो रहा है उसमें पोलियो हेतु जो एफआईपीवी अभी तक 6 और 14 हफ्ते की आयु में बच्चे को दिया जा रहा है वह अब एक और डोज बढ़ा कर 9 वें महीने में भी दिया जाएगा इससे पोलियो के लिए और बेहतर प्रतिरक्षा शरीर में आएगी। इसके अतिरिक्त अन्य जैसे बीसीजी,हेपेटाइटिस बी,रोटा वायरस,पेंटावेलेंट,डीपीटी,जेई ,बूस्टर,पी सी वी तथा गर्भवती महिलाओं को लगाए जाने वाले टीके पूर्ववत ही लगाए जाते रहेंगे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button