NEWS

अग्निवीर भर्ती: आनलाईन आवेदन अब 04 अगस्त तक

 

मुंगेली। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन अब 04 अगस्त किया जा सकता है। पहले आवेदन की तिथि 28 जुलाई निर्धारित थी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का जन्म 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी को गणित, भौतिक एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा या तीन वर्षीय डिप्लोमा (पॉलीटेक्निक) उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी वेबसाईट http://agnipathvayu.cdac.in पर पंजीकरण कर सकते है। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2965212 या जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जमकोर के दूरभाष नम्बर 7000029996, 9977230975 एवं 9165078401 से सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button