NEWS

अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

सड़क दुर्घटना रोकने युवाओ की अहम भूमिका-एएसआई मनोज राठौर

कोरबा (ट्रैक सिटी) यातायात नियमों के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में विद्यालय/महाविद्यालय के छात्रों को यातयात के बारे में जानकारी दी जा रही हैं।
इस कड़ी में यातायात विभाग द्वारा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत छात्राओं को जागरूक करने एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमे एएसआई मनोज राठौर ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में युवाओ की भूमिका अहम है। उन्होंने छात्राओं से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया।
यातायात एएसआई मनोज राठौर ने आगे कहा की यातायात के नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने की बात कही। उन्होंने कहा की बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही किसी अन्य को चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। मादक पदार्थो का सेवन कर नशे में वाहन न चलाने की हिदायत दी साथ ही कहा की किसी अन्य को भी को भी मादक पदार्थो का सेवन कर नशे में वाहन न चलाने दें। घर में जाकर अपने अभिभावक और पड़ोसियों को भी अपने माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक अवश्य करें।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button