NEWS

अज्ञात लोगों द्वारा मट तोड़ने और शमशान स्थल पर अवैध कब्जा करने के मामले ने तूल पकड़ा

कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले के ग्राम पंचायत रजगामार के अंतर्गत गाँव आमाडांड में स्थित आदिवासी समुदाय के शमशान घाट में अज्ञात लोगों द्वारा मट तोड़ने और शमशान स्थल पर अवैध कब्जा करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना को धार्मिक आस्था पर गहरी चोट बताते हुए कलेक्टर कोरबा से उचित कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि बीते वर्ष से लेकर अब तक कई बार इस पवित्र स्थल पर छेड़छाड़ हुई है, जिसके चलते आदिवासी समुदाय में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों के अनुसार, आमाडांड के इस शमशान घाट का आदिवासी समुदाय लगभग 200 वर्षों से उपयोग कर रहा है। मृत्यु के बाद मृत आत्मा की शांति के लिए परंपरानुसार यहाँ कच्चे मिट्टी का मट बनाकर उसमें दिया जलाया जाता है।

लेकिन, नवंबर 2023 में कुछ अज्ञात लोग जेसीबी मशीन लेकर आए और सैकड़ों मट को ध्वस्त कर दिया। इस घटना से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और वे पिछले वर्ष 24 नवंबर को इस मामले की शिकायत लेकर कलेक्टर कोरबा के पास पहुंचे थे।

 

हाल ही में अक्टूबर 2024 में, पुष्पा पांडे और संजु उर्फ टिंकु राय (बंगाली) नामक व्यक्तियों द्वारा शमशान घाट पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई, जिससे ग्रामीणों में फिर से आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि शमशान घाट के मट तोड़े गए हैं, और कुछ मट अब भी टूटने से बचे हुए हैं। गाँव के बुजुर्गों के अनुसार, यहाँ हजारों की संख्या में नर कंकाल दबे हो सकते हैं, जो वर्षों से यहाँ अंतिम संस्कार के तौर पर दफनाए गए थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button