कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा अंचल में यातयात के बढ़ते दबाव और सड़क पर पार्किंग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बुधवारी बाजार सब्जी मंडी व्यापारियों की बैठक ली। उन्होंने नो पार्किंग जोन में वाहन पार्किंग न करने की हिदायत दी और कहा कि निर्धारित स्थल पर ही गाड़ियों को पार्क करे तो नही तो सख्त कार्यवाही होगी।
कोरबा अंचल बुधवारी बाजार क्षेत्र में सड़को में हो रही वाहन पार्किंग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने सब्जी मंडी के थोक व्यापारियों की एक बैठक ली। उन्होंने व्यापारियों को वाहनो की पार्किंग के लिए महाराणा प्रताप चौक मैदान और जैन चौक के पास के स्थल का उपयोग करने को कहा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने बैठक के दौरान कहा कि सड़क आने जाने वालो के लिए न की गाड़ियां खड़ी करने लिए, इस बात ध्यान रखे कि यातायात बाधित न हो। चेतावनी के इसके बाद भी सड़क पर गाड़िया पार्क हुई तो निश्चित ही सख्त कार्यवाही होगी।