रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर पुरानी पेंशन योजना चुनने वाले शासकीय सेवकों की पेंशन निर्धारण प्रक्रिया का प्रशिक्षण शासकीय कन्या पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में दिया गया। प्रशिक्षण में अधिकारियों को ओपीएस में पेंशन निर्धारण के गुर बताए गए। इससे उन्हें लंबित प्रकरण निपटाने में काफी सहूलियतें होगी। कार्यशाला में कार्यालयों में लंबित प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराते हुए इसके त्वरित निराकरण के लिए पूरी प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को लंबित प्रकरणों का निराकरण तीन दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अभिषेक शर्मा, सहायक संचालक प्रशांत साहू, तकनीकी प्रभारी सुश्री आकांक्षा शर्मा, सहायक कोषालय अधिकारी तुलसी राम साहू, मुकेश व्यास, शीतल समीर कुजूर एवं विक्की सिक्का उपस्थित थे।