जगदलपुर

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित आरएईओ को कर्तव्य में उपस्थित होने के निर्देश

जगदलपुर (ट्रैक सिटी) जिले के विकासखंड तोकापाल में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कुमारी एम. वीणा 16 मई 2011 से अनाधिकृत रूप से बिना किसी सूचना के स्वेच्छा से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित है। इस संबंध में संबंधित कर्मचारी को अनुविभागीय कृषि अधिकारी तोकापाल द्वारा कार्य पर उपस्थित होने हेतु पत्र जारी किया गया है। संबंधित कर्मचारी को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हेतु विभागीय जांच के दरम्यान अपना पक्ष रखने हेतु जांच अधिकारी जगदलपुर द्वारा जांच में उपस्थित होने हेतु पृथक-पृथक समय पर चार बार पत्राचार किया गया है, किन्तु आप आज पर्यन्त उपस्थित नहीं हुए हैं।
इस बारे में संयुक्त संचालक कृषि बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा अंतिम सूचना पत्र जारी कर संबंधित को निर्देशित किया गया है कि समाचार प्रकाशन के 07 दिवस के अंदर अपने कार्य पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें, अन्यथा यह मान लिया जाएगा कि संबंधित को शासकीय सेवा की आवश्यकता नहीं है। वहीं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण 1966 के उपनियम 15 में उल्लेखित प्रक्रिया का पालन करते हुए सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित कर्मचारी की होगी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button