गरियाबंद

अपर कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं।

जनचौपाल में मिले 80 आवेदन।

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष मंे अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय ने जनचौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। जिस पर श्री पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों को उनके समाधान का निराकरण करने को कहा। जनचौपाल में 80 लोगों ने आवेदन दिये। इस दौरान कुछ समस्याओं का निराकरण जनचौपाल में ही किया गया, शेष आवेदनों के निराकरण के लिए निर्धारित समय तय की गई है।

आज के जनचौपाल में ग्राम रोहनागुड़ा के कुलेन्द्र पात्र ने देवभोग क्षेत्र में अवैध रेत खनन के संबंध में, ग्राम रोहिना के मोतीलाल ने शौचालय निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम जुड़वाने, ग्राम किरवई की बुधिया बाई साहू ने पक्का प्लेट फार्म एवं पशु शेड निर्माण, ग्राम सेम्हरा के भुवन साहू ने वन पट्टा में त्रुटि सुधार करने, ग्राम अमलीपदर के गोविन्द कुमार ताम्रकर ने शिक्षण शुल्क माफ करने, ग्राम कुडे़रादादर के गंगाराम यादव ने छात्र समूह बीमा योजना के तहत सहायता राशि प्रदान करने के लिए आवेदन सौपा। इसी प्रकार शांतिबाई, सुनीता एवं बसंती ने उत्थान परियोजना का मानदेय प्रदाय करने, ग्राम पारागांव की शशि वर्मा ने रोजगार दिलाने, ग्राम खरखरा के ग्रामीणों ने सड़क बनाने, ग्राम दर्रीपारा की शैलून खान ने नल कनेक्शन एवं आवास प्रदान करने आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान अपर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!