मुंगेली (ट्रैक सिटी) विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किए गए व्यय के संबंध में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समाधान बैठक आयोजित की गई। इस दौरान व्यय प्रेक्षक राजकुमार मकवाना ने कहा कि सभी अभ्यर्थी अपने खर्चों का आकलन कर निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार 02 जनवरी तक अनिवार्य रूप से लेखा दाखिल करें। उन्होंने लेखा दल को भी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बिल व्हाउचर का त्रुटिरहित गणना करने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने अभ्यर्थियों द्वारा लेखा दाखिल करने के समय जमा किए जाने वाले जरूरी दस्तावेजों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी सहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 27 मुंगेली के अंतर्गत विभिन्न राजनैतिक दलों के अभ्यर्थीगण एवं अभिकर्ता मौजूद रहे।