संदेहियों से लगातार पूछताछ जारी
कुछ माल मशरूका भी किया गया बरामद
कोरबा (ट्रैक सिटी) जानकारी के अनुसार कोरबा जिलान्तर्गत कुछ शातिर बदमाशों ने अर्धरात्रि घर लौट रहे बाइक सवारों का रास्ता रोक उन पर लाठी, डंडे से हमला कर नगदी, मोबाइल व बाइक लूट ली।
बदमाशों ने थोड़ी ही देर बाद ट्रक चालक को भी निशाना बनाया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आधा दर्जन कथित संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुछ माल मशरूका भी बरामद कर लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
घटना 20-21 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब कचांदी नाला के समीप घटित हुई। बताया गया कि प्रार्थी सुनील कुमार कंवर को चंद्रशेखर मंझवार के साथ अपने मामा अजय कुमार कंवर को लेने मोटर सायकल से रात्रि लगभग 12 बजे टी.पी. नगर कोरबा आये थे। वे मामा को लेकर झगरहा-रिसदी होकर साजापानी जा रहे थे, कि रात लगभग 1 बजे कंचादी नाला के पहले दादर मोड़ के पास बाइक का लाईट खराब होने के कारण काफी अंधेरा होने से धीरे-धीरे जा रहे थे। उसी समय पीछे से मोटर सायकल में सवार होकर तीन लोग आकर प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने जबरन अड़ा दिये और मारपीट करने लगे। डर के कारण वे रोड किनारे खड़े हो गये तब इनकी मोटरसाइकल,मोबाईल, पर्स में रखे 5000/- रूपये को उक्त अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मारपीट कर डरा धमका कर छीना झपटी कर लूट लिया गया। इसके बाद तीनों को वहां से जंगल की ओर भगा दिये। लुटेरे लोग कंचादीनाला की ओर सीधा भाग गये।
बताया जा रहा है कि इस वारदात के कुछ ही देर बाद बदमाशों ने उरगा के समीप एक ट्रक चालक को रोक लिया। उससे भी मारपीट करते हुए नगदी व मोबाइल लूट को अंजाम दिया। इधर घायल अजय ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना से अपनी टीम के साथ आरोपियों की पतासाजी शुरू की। इस दौरान कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि मामले में पूछताछ के बाद कई अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है।