Korba

अवैध कबाड़ के विरुद्ध कुसमुंडा पुलिस की कार्यवाही जारी।

कुल 42000 रुपये की जब्ती।

*सर्वमंगला पुलिस द्वारा लावारिस हालत मे मिले बड़े वाहन के जले हुए फ़िल्टर टीना कबाड़ 2 टन कीमती 40000 रु. एवं एक इलेक्ट्रानिक तराजू पुराना कीमती 2000 रु. को धारा 28 पुलिस एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही*

*बरमपुर शराब भट्टी राजू कबाड़ी के पीछे डम्पिग्  नाला मे लावारिस हालत मे मिला कबाड़*

*लावारिस हालत मे मिले कबाड़ के मालिक एवं आरोपी की पता तलास जारी है*

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यु.बी.एस. चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक (भा.पु.से.) द्वारा लावारिस हालत मे मिले कबाड़ के माल मालिक एवं आरोपी की पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुसमुंडा रूपक शर्मा के नेतृत्व में पु. सहा. के. सर्वमंगला क्षेत्र में लावारिस हालत मे मिले कबाड़ पर 28 पुलिस एक्ट के तहत  कार्यवाही कर माल मालिक एवं आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 22.09.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि बरमपुर शराब भट्टी राजू कबाड़ी के पीछे डम्पिग्  नाला मे लावारिस हालत मे काफी मात्रा मे कबाड़ टीना एवं एक इलेक्ट्रानिक तराजू पुराना पड़ा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाहों को साथ लेकर मौके पर जाकर लावारिस हालत मे पड़े बड़े वाहन के जले हुए फ़िल्टर टीना कबाड़ 2 टन कीमती 40000 रु. एवं एक इलेक्ट्रानिक तराजू पुराना कीमती 2000 रु. जुमला किमती 42000 रु. को माल मालिक एवं आरोपी के नही मिलने पर धारा 28 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है तथा माल मालिक एवं आरोपी की पतासाजी किया जा रहा है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button