Korba

अस्थाई मुक्ति छुटटी (पैरोल) से 4 साल से फ़रार महिला एवं पुरुष बंदी को लेमरू पुलिस एवं साइबर सेल कोरबा की टीम ने किया गिरफ्तार।दोनों आजीवन कारावास से दंडित है।

कोरबा ( ट्रैक सिटी)/ मामले का संचित विवरण इस प्रकार है कि थाना लेमरू के अपराध कमांक 02/2015 धारा 363, 366, 370, 372, 365,506 बी, 34 भादवि 4,12 पाक्सो एक्ट 3 (2) (5) एससी/एसटी एक्ट में आजीवन कारावास से दंडित पुरुष बंदी क्रमांक 7966/115 राजेन्द्र कुमार पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कनेटी शक्ति जिला शक्ति एवं महिला बंदी कमांक 186/07 श्रीमती ममता बड़ा पति राजेन्द्र कुमार पटेल उम्र- 30 साल सा० ग्राम सारकछार थाना लेमरू हाल मुकाम वार्ड 18 स्टेशन पारा सक्ती जिला-सक्ती जो कि दोनों केन्द्रीय जेल बिलासपुर में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे, जहां से जिला दंडाधिकारी कोरबा के आदेशानुसार पर वर्ष 2020 में अस्थाई मुक्ति छुटटी (पैरोल) पर छोड़ा गया था, पुरुष एवं महिला बंदी समय पर वापस जेल दाखिल न होकर फरार हो गए थे। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण एवं अनुभागीय अधिकारी बेनेडिक्ट मिंज की मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लेमरू सउनि जितेंद्र यादव के द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के द्वारा दोनों फरार बंदियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर उनकी पताशाजी की जा रही थी। इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि फरार बंदी राजेन्द्र कुमार पटेल को उनके गृह ग्राम शक्ति से दिनांक 11/02/24 को पकड़ा गया उसके निशानदेही पर महिला बंदी को दिनांक 24.02.24 को वार्ड क्रमांक 18 स्टेशन पारा सक्ती थाना व जिला-सक्ती में उसके किराये के मकान से पकड़ा गया है। पुरुष बंदी राजेन्द्र कुमार पटेल एवं महिला दंडित बंदी ममता बड़ा पति राजेन्द्र कुमार पटेल उम्र- 31 साल को पुनः सजा भुगताये जाने हेतु जेल दाखिल किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लेमरूर सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र यादव ,प्रधान आरक्षक अनुज सिंह ,प्रधान आरक्षक राजेश कंवर,आरक्षक दिनेश रत्नाकर, दीपक जगत, महिला आरक्षक रेनू टोप्पो आरक्षक डेमन, आलोक टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button