Korba

आईटीआई चोरभट्ठी व महिला आईटीआई संस्थान में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित।

03 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत आईटीआई चोरभट्ठी में कोपा व फिटर व्यवसाय तथा शासकीय आईटीआई महिला संस्थान में कोपा 24+24, हिन्दी स्टेनोग्राफी 24+24 व स्युईंग टेक्नॉलॉजी (कटिंग टेलरिंग) 20 व्यवसाय एनसीवीटी एवं एससीवीटी पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 03 जुलाई 2024 तक विभाग की वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधीक्षक महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन हेतु निर्धारित शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य समस्त जानकारी प्रशिक्षण विवरणिका संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शासकीय महिला आईटीआई हेतु अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। साथ ही अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ स्थायी जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!